
प्रयागराज। रविवार रात एफसीआई रोड स्थित सरस्वती वाटिका गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान विनोद यादव पुत्र सुरेश कुमार यादव पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवक को गेस्ट हाउस की पार्किंग में जबरन उठा लिया गया और लाठी-डंडे तथा लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा गया। हमलावर उसे मरा समझकर वहां से भाग निकले।
घायल युवक को बाद में उसके गांव के ही कन्हैया भारतीय और लवकुश यादव ने पार्किंग में लहूलुहान अवस्था में पाया और नैनी थाने पहुंचाया। घायल ने बताया कि हमला पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया था। घटना में उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित के अनुसार, हमलावर अरैल देवरख गांव के दबंग भूमाफिया, उनके रिश्तेदार और कुछ अज्ञात लोग हैं। युवक ने पुलिस से आग्रह किया है कि अभियुक्तों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
दूसरी ओर आरोपी पक्ष का दावा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वास्तविक तथ्य सामने लाने चाहिए। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।