नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की एसडीएमसी बैठक में बुधवार को कोहराम मच गया। हंगामे के बीच विपक्षी नेता प्रेम चौहान फव्वारा ने मेयर के सामने अपने कपड़े फाड़ दिए। इससे बवाल और बढ़ गया। सदन में मौजूद पार्षदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महापौर ने विपक्षी नेता के कपड़े फाड़ने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।
बुधवार को सदन के अध्यक्ष नरेंद्र चावला ने सदन के सत्र की शुरुआत की। बैठक में संक्रामक रोगों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित किया गया। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अजय दत्त भी प्रतिनिधि सभा में मौजूद थे। बैठक की शुरुआत में ही विपक्ष के नेता प्रेम चौहान ने सबसे पहले विधायक को बोलने की इजाजत मांगी। जैसे ही पार्षद भाजपा की ओर से बोलने लगे।
माफी मांगने से किया इनकार
इससे विपक्षी नेता नाराज हो गए और वेल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच विपक्षी नेता प्रेम चौहान अपनी कुर्सी पर चढ़ गए और मेयर के सामने अपने कपड़े फाड़ने की कोशिश की। बाद में सदन में मौजूद अन्य पार्षदों ने इसका विरोध किया और माफी की मांग की लेकिन वह माफी नहीं मांगने पर अड़े रहे। मेयर ने सदन में हंगामे को देखा तो वह कुछ देर के लिए स्थगित हो गए।
नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश
उसके बाद भी काफी देर तक सदन में कोहराम मचा रहा। सदन का सत्र दोबारा शुरू हुआ तो विपक्षी नेता चले गए। फिर महापौर ने प्रस्ताव पारित करना शुरू किया। वहीं विपक्षी नेता के कपड़े फाड़ने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए। इस पर अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।