अमर भारती : कल खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साफ तौर पर कह दिया कि गुलाबी गेंद से खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलना थोड़ा चुनौतियों से भरा है। शुक्रवार से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस के मैदान में भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
विराट ने आगे कहा कि टेस्ट मैच का पहला सत्र थोड़ा मुश्किल होगा। यह देखना होगा कि किस तरह गेंदबाजी होगी, बल्लेबाज किस तरह खेलेंगे। कोहली ने यह भी कहा कि एक बार आदत पड़ने के बाद डे-नाइट फॉर्मेट में खेलना आसान हो सकता है। इससे पहले दो टेस्ट मैच की सीरीज में पहला मुकाबला टीम इंडिया जीत चुकी है और अब सबकी नजर कल के खेल पर रहेगी।