
एत्मादपुर, आगरा।
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा 2025 का एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 दिसंबर, शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शानदार उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी, पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार सिंह, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और विधायक धर्मपाल सिंह चौहान ने बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
विधायक खेल स्पर्धा में हजारों बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, जूडो, खो-खो, क्रिकेट, रस्साकशी सहित अन्य खेल शामिल हैं।
इस मौके पर एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की। इस व्यवस्था में आपूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार सिंह और सुशील कुमार अपने सहयोगियों के साथ लगे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था निरंतर बनी रही।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को देखकर मुख्य अतिथि और विधायक धर्मपाल सिंह चौहान बेहद प्रसन्न नजर आए। कार्यक्रम में एसडीएम सुमित कुमार सिंह, एसीपी देवेश कुमार, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ विजय कुमार अग्रवाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत टीसी गुप्ता, आपूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार एवं सुशील कुमार, एत्मादपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. आर.एन. मुद्गल, मनवीर सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिकरवार, श्री निवास, के पी सिकरवार, जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र सिंह चौहान सहित कई पार्षद और सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।