
माधौगंज/हरदोई, 7 दिसंबर: गीता जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल द्वारा रविवार को नगर के मुख्य मार्गों से मोटरसाइकिल शौर्य यात्रा निकाली गई। शौर्य यात्रा की शुरुआत मां जक्खदेवी मंदिर, रूदामऊ परिसर से की गई।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र और सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए समाज जागरूक है। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अनुशासन और सामाजिक एकता पर जोर दिया।
शौर्य यात्रा माधौगंज चौराहा, सदर बाजार, तिकुनिया पार्क, नजहाई चौराहा, स्टेशन रोड, जूनियर हाईस्कूल मार्ग होते हुए बघौली–माधौगंज मुख्य मार्ग से आगे बढ़ी। यात्रा के दौरान एस.के. डायग्नोस्टिक एंड डिजिटल एक्स-रे सेंटर के सामने संचालक संदीप कुमार ने मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत की इस श्रृंखला में बलवन्त सिंह, संगीत कुमार, प्रदीप अर्कवंशी, नितीश, विकास, सोनू सहित कई लोगों ने अतिथियों व कार्यकर्ताओं को मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया तथा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उत्साह बढ़ाया गया।
यात्रा में शामिल युवाओं ने “जय श्रीराम” एवं “जय बजरंगबली” के नारे लगाते हुए आगे बढ़कर धार्मिक संस्कृति और सामाजिक सहभागिता का संदेश दिया।
शौर्य यात्रा में प्रमुख रूप से विहिप प्रांत संगठन मंत्री, अविनाश कुमार (प्रांत सहमंत्री), विभाग मंत्री विद्या रत्न द्विवेदी, जिला संयोजक विनीत कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष रामगोपाल, मातृशक्ति संयोजिका डॉ. विभा सिंह, अजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ सोनू तिवारी, बृजेश पांडेय, प्रखंड मंत्री प्रभाष कुमार, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख विवेक पांडेय, संदीप प्रजापति, मनीष तिवारी, संगीत कुमार, महेंद्र सिंह, सर्वेश राठौर, प्रदीप कुमार, ऋषभ शुक्ला, मोहन कश्यप, रिंकू, श्यामू, सोनू पंडित, हर्ष गुप्ता, अंचल मिश्रा, मुकेश सिंह, रवि राठौर, सुनील अर्कवंशी, अनमोल अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल रहे।