वीवो (Vivo) ने अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन वीवो Y51A (Vivo Y51A) को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपये रखी है. वीवो Y51 को ग्राहक दो कलर ऑप्शंस Titanium Sapphire और Crystal Symphony में खरीद सकते हैं. इस फोन में सबसे खास इसका 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM, 128 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा एक और खास बात बताया जाए वीवो Y51A ‘मेक इन इंडिया’ फोन है, जिसे वीवो की ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में मैन्युफैक्चर किया गया है. आइए जानते हैं फोन के फुल फीचर्स और कीमत…
वीवो Y51A में 6.58 इंच का हैलो फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD+ (2408×1080 पिक्सल) रेजोलूशन के साथ आता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8 जीबी RAM और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. ज़रूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वीवो Y51A ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11 पर चलता है.
कैमरे के तौर पर वीवो Y51A में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
पावर देने के लिए वीवो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और जायरोस्कोप भी मौजूद हैं.
इतनी है Vivo Y51A की कीमत
वीवो Y51A को 17,990 रुपये में पेश किया गया है. ग्राहक इस नए फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. अगर आप फोन खरीदने के लिए HDFC कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर 1000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.