
शाहाबाद (हरदोई)। शाहाबाद के मोहल्ला पठकाना में आयोजित श्री रामलीला मेला में बीती रात वृंदावन के कलाकारों ने राम और सीता के विवाहोत्सव का मनोहारी मंचन किया। दर्शकों की भीड़ खासकर बच्चों और महिलाओं में उत्साह का माहौल बना रहा।
राम विवाह के दौरान मेला समिति ने जनकसुता सीता का विवाह राम से, लक्ष्मण का विवाह उर्मिला से, मांडवी का विवाह भरत से और श्रुतकीर्ति का विवाह शत्रुघ्न से कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजा दशरथ अपने सभी पुत्रों का विवाह सकुशल संपन्न होते देखकर अत्यंत आनंदित हुए। गुरु वशिष्ठ ने सभी को आशीर्वाद दिया और राजा जनक व उनकी पत्नी सुनयना ने कन्यादान की रस्म पूरी की। दर्शकगणों ने भी जनकपुर वासियों की भूमिका निभाते हुए विवाह समारोह का आनंद बढ़ाया।
राम विवाह में निभाई गई धान कुटाई की परंपरा भी देखने लायक रही। कलाकारों के आग्रह पर समिति के सहयोगी ऋषि कुमार मिश्रा, मधुप मिश्रा सहित युवा सदस्य मंच पर शामिल हुए। मंगल गीत और रामचरित मानस की चौपाइयों के बीच कन्यादान किया गया। दर्शकों ने हंसी-खुशी के बीच समारोह में भाग लिया और राम कलेवा की परंपरा निभाई।
राम कलेवा के दौरान दर्शक महिलाएं भी शामिल हुईं और चारों वर-वधू कलाकारों को समिति द्वारा स्वादिष्ट स्वल्पाहार कराया गया। कई दर्शकों ने अपने हाथों से कलाकारों को भोजन करवा कर समारोह में सहयोग किया। अंत में राम आरती के साथ बीती रात की लीला का समापन हुआ।
समिति और सभी सहयोगियों की सक्रिय भूमिका के चलते मेला हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।