नई दिल्ली। पिछले एक सप्ताह से देश के अधिकांश विशेषकर उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली में पिछले 3 दिन से कभी बूंदा-बांदी तो कभी तेज बारिश हो रही है। दक्षिण के भी कुछ राज्यों, केरल और कर्नाटक में बारिश देखने को मिल रही है।
6 से 8 डिग्री तापमान कम
बारिश के चलते तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। लगभग 6 से 8 डिग्री तापमान कम हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम यूं ही बना रहेगा।
तो यह है इतनी बारिश का कारण…
भारत के पश्चिमी तट यानि अरब सागर से उठे चक्रवात ‘ताउते’ और पश्चिमी विभोक्ष अभी हो रही बारिश का एकमात्र कारण है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें कुछ बारिश प्री-मानसून की भी हो सकती है। चक्रवात के समय ही सभी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई थी, जिसका सबसे ज्यादा असर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तरखंड और दिल्ली में हुआ है। इन सभी राज्यों में भारी बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिरे और तेज हवाएं भी चल रही हैं। राज्यों के कुछ हिस्सों में बिजली भी गुल हुई है।
हाई अलर्ट पर 23 राज्य
मौसम विभाग ने देश के 23 राज्यों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये है, जिससे समय रहते जान-माल की हानि से बचा जा सके।
दिल्ली में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने मई में बारिश के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 1976 में 24 मई को 60 मिमी. बारिश दर्ज की गई थी और इस बार उससे दोगुनी बारिश दर्ज की गई है।