टंकी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में भरा पानी, हादसे का खतरा

आँवलखेड़ा (आगरा)। बरहन क्षेत्र के गांव जामपुर में मिशन जल शक्ति योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने से हादसे का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को तत्काल शुरू कराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से जामपुर गांव में पानी की टंकी का निर्माण होना था। इसके लिए करीब छह महीने पहले गड्ढा खोदा गया था, लेकिन निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया गया। अब उस गड्ढे में बरसाती पानी भर गया है, जिससे छोटे बच्चों और पशुओं के गिरने का खतरा बना हुआ है।

कुछ दिन पहले एक आवारा गौवंश गड्ढे में गिर गया था, जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण यह गड्ढा अब खतरे का कारण बन गया है।

ग्राम प्रधान बॉबी यादव ने बताया कि प्रशासन और संबंधित विभाग को कई बार मौखिक एवं लिखित शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि मिशन जल शक्ति योजना का उद्देश्य गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना है, लेकिन आधा-अधूरा निर्माण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।