सीएम योगी ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से दूरभाषपर वार्ता कर संकट की इस घड़ी में उप्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायताका दिलाया भरोसा लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चमोली,उत्तराखण्ड में हुई आपदा में प्रदेश के लापता व्यक्तियों की खोज-बचाव के सम्बन्ध मेंअधिकारियों को उत्तराखण्ड राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चितकरने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार अपनेनागरिकों सहित सभी प्रभावितों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। सीएम योगी ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठकमें उत्तराखण्ड में आयी आपदा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहाकि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड सरकार को हर सम्भव मदद प्रदान करेगी।
इसके दृष्टिगत उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावतसे दूरभाष पर वार्ता कर संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर सम्भव सहायताका भरोसा दिलाया है।
मुख्यमंत्री ने इस आपदा से प्रभावित हुए प्रदेश के परिवारों की सहायताके लिए राहत आयुक्त कार्यालय में एक कण्ट्रोल रूम स्थापित करने तथा उत्तराखण्ड राज्यसरकार से समन्वय के लिए प्रदेश सरकार के 2 अधिकारियों को देहरादून भेजने के निर्देशदिए।
उन्होंने कहा कि जिन जनपदों के निवासी इस आपदा में लापता हैं, उन जिलों में जनपदस्तरीय कण्ट्रोल रूम बनाया जाए। इसके अलावा प्रत्येक जनपद में हेल्पलाइन नम्बर जारीकिया जाए।
प्रत्येक मृतक प्रदेशवासी के आश्रितों को 2 लाख की मदद मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रभावितपरिवार से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनकी हर सम्भव मदद की जाए। उन्होंने सहारनपुर केमण्डलायुक्त तथा आईजी जोन को पूरी सक्रियता के साथ खोज-बचाव तथा राहत कार्यों परविशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे केप्रत्येक मृतक प्रदेशवासी के आश्रितों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपएकी आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करानेके निर्देश भी दिए हैं।
व्हॉट्सएप पर दर्ज करा सकते हैं विवरण
बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि उनकेनिर्देशों के क्रम में राज्य मुख्यालय पर राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तरीय इमरजेंसीऑपरेशन सेण्टर क्रियाशील कर दिया गया है। प्रदेश के लापता व्यक्तियों के परिजन लापताव्यक्ति का विवरण राहत हेल्पलाइन-1070 तथा व्हॉट्सएप नम्बर 9454441036 पर दर्ज करासकते हैं तथा इस सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
‘प्रेरणा ज्ञानोत्सव’का होगा आयोजन
लखनऊ। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रमबेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार तथा बच्चों में आधारभूतलर्निंग कौशल पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के लिए मिशन प्रेरणा का फ्लैगशिप कार्यक्रमसंचालित किया जा रहा है। इस मिशन का उद्देश्य है कि कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्र-छात्राएंमार्च, 2022 तक आधारभूत लर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त कर लें। इस सम्बन्ध में कार्यवाहीगतिमान है, परन्तु कोविड महामारी के दौरान बच्चों के लिए विद्यालय लम्बे समय से बन्दहोने के कारण उनकी दक्षताएं प्रभावित हुई हैं। बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनकीदक्षताओं को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने के दृष्टिगत 100 दिन का विशेष अभियान प्रेरणा ज्ञानोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इस अभियान के अन्तर्गत बच्चोंको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी। प्रेरणाज्ञानोत्सव के तहत सभी विद्यालयों में विशेष अभियान विद्यालय खुलने के प्रथम दिवससे प्रारम्भ किया जाएगा तथा 100 दिन तक यह अभियान निरन्तर चलेगा। यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी।