मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल गुरुवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. ये गोलियां किसी गैंगवार में नहीं चली बल्कि पुलिस की हवाई फायरिंग का नतीजा थीं.
दरअसल, भोपाल के करोंद स्थित ईरानी डेरे पर आज सुबह सागर जिले की खुरई पुलिस सहित भोपाल की छोला, निशातपुरा और गांधीनगर पुलिस धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी.
भोपाल का ईरानी डेरा आपराधिक तत्वों की वजह से काफी कुख्यात है. यही वजह है कि सागर जिले की पुलिस के साथ भोपाल के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम भी सुबह-सुबह इरानी डेरे पर दबिश देने पहुंच गई.
हालांकि, पुलिस को वहां सिर्फ एक आरोपी मिला जिसको पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी लेकिन उसी दौरान पुलिस पर लाठी-डंडों और तलवारों से हमला हो गया जिस पर पुलिस ने हवाई फायर करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और आरोपी को थाने लाने में सफल रही.
डीआईजी इरशाद वली ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘पुलिस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस टीम जब एक आरोपी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी तभी महिलाओं ने पुलिस टीम को घेर लिया और गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की.
इस दौरान पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला हुआ. पुलिस टीम की सुरक्षा के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई करते हुए वहां से आरोपी को थाने तक लाया गया’.