Cristiano Ronaldo: अगर आप सोचते हैं कि एक फुटबॉलर सिर्फ मैदान पर ही कमाता है. तो शायद आप क्रिस्टियानो रोनाल्डो की दुनिया से वाकिफ नहीं हैं। यह कहानी है उस खिलाड़ी की, जिसकी किक करोड़ों में बिकती हैऔर जिसकी मुस्कान ब्रांड्स की करोड़ों की डील साइन करवा देती है। लेकिन सवाल है, रोनाल्डो के पास कुल कितनी दौलत है, वो अरबपति बन चुके हैं, उनकी कमाई सच में किसी देश के बजट से ज्यादा है
Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो की कुल संपत्ति
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदा नेट वर्थ है, $600 मिलियन यानी करीब 5000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। साल 2025 की शुरुआत में उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्स स्टार्स की लिस्ट में टॉप-5 में जगह बनाई।
फुटबॉल कॉन्ट्रैक्ट्स, रोनाल्डो ने 2023 में सऊदी अरब के क्लब अल-नासर (Al-Nassr) से रिकॉर्ड डील साइन की थी। इस डील के तहत उन्हें सालाना $200 मिलियन (1600 करोड़ रुपये) तक की कमाई होती है , जिसमें सैलरी, बोनस और मार्केटिंग राइट्स शामिल हैं, ब्रांड एंडोर्समेंट्स Nike लाइफटाइम डील, Clear Shampoo, CR7 अंडरवियर, परफ्यूम, शूज और खुद का फैशन ब्रांड इससे उन्हें सालाना करीब $50-60 मिलियन मिलते हैं।
अगर बात सोशल मीडिया से कमाई की हो तो, इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं 600M+ फॉलोअर्स हैं एक पोस्ट के लिए $2 मिलियन 16 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
बिजनेस और इन्वेस्टमेंट्स, CR7 होटल चेन, जिम ब्रांड्स, खुद का परफ्यूम और क्लोदिंग ब्रांड, इनसे भी करोड़ों की आमदनी, रोनाल्डो की प्रॉपर्टी और लाइफस्टाइल , मदीरा में समंदर किनारे शानदार बंगला, मैड्रिड, ट्यूरिन, दुबई और सऊदी में करोड़ों की प्रॉपर्टी, सऊदी अरब में उनका नया घर है
करीब ₹450 करोड़ का, साथ ही उनके गैराज में, कुल कार कलेक्शन की कीमत करीब ₹150 करोड़, प्राइवेट जेट, जिसकी कीमत है करीब ₹480 करोड़ रुपये हैं।
रोनाल्डो अब उस मुकाम पर हैं, जहां उनकी दौलत सिर्फ कमाई से नहीं, बल्कि ब्रांड वैल्यू और आइकॉनिक पावर से बढ़ रही है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 3 सालों में रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन सकते हैं,जो $1 बिलियन यानी 8000 करोड़ से ऊपर की वैल्यू क्रॉस कर जाएंगे।
आपके मन में कभी ये सवाल आता होगा की क्यों हैं रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर एथलीट, क्योंकि उन्होंने सिर्फ फुटबॉल ही नहीं खेला बल्कि खुद को एक मल्टी नेशनल ब्रांड में तब्दील कर लिया।
मेहनत के साथ माइंडसेट, ग्लैमर के साथ ग्राउंडेडनेस, खेल के साथ सोशल मीडिया का मास्टर यूज, यही है रोनाल्डो की असली ताकत।
रोनाल्डो की दौलत सिर्फ उनकी जेब में नहीं, बल्कि उन लाखों दिलों में है जो उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं, ये कहानी सिर्फ पैसों की नहीं, एक जुनून, एक संघर्ष, और एक आइकन बनने की कहानी है। नाम है क्रिस्टियानो रोनाल्डो , दुनिया के दौलतमंद फुटबॉल सम्राट।
- संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध महिला की मौत: परिजनों ने लगाया लूटपाट के बाद हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
- लखनऊ में भयंकर सड़क हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही बस कंटेनर से टकराई, चालक घायल
- खुटहन में सीता स्वयंवर का भव्य मंचन, दर्शक हुए भाव-विभोर
- सपा के प्रत्याशी नितिन कोहली के लिए उत्तरी विधानसभा में सपाई हुए एकजुट
- पिनाहट रामलीला कमेटी का अध्यक्ष पुनः चयनित, नवीन पाराशर को मिला सर्वसम्मत समर्थन