नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव रुझानों में बीजेपी-जेडीयू-हम और वीआईपी का गठबंधन सरकार बनाता दिख रहा है. एनडीए 128 और महागठबंधन 104 सीटों पर आगे है. एलजेपी दो सीटों पर आगे है.
इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम फायदे में दिख रही है. एआईएमआईएम कोचाधाम, अमौर, जोकीहाट और बहादुरगंज सीट पर आगे है.
पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोचाधाम से एआईएमआईएम के मोहम्मद इजहार आसिफ आगे हैं. इस सीट से जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम दूसरे स्थान पर हैं. वहीं आरेजडी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं.
जोकीहाट सीट से एआईएमआईएम के शहनवाज पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर आरजेडी के सरफराज आलम चल रहे हैं. वहीं तीसरे स्थान पर बीजेपी के रजनी यादव हैं.
अमौर सीट से एआईएमआईएम के अख्तारुल इमाम सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर जेडीयू के सबा जफर हैं. वहीं कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान तीसरे स्थान पर हैं.
बहादुरगंज सीट से एआईएमआईएम के मोहम्मद मंसूर अजहर लीड कर रहे हैं. वहीं वीआईपी के लखन लाल पंडित दूसरे स्थान पर हैं और कांग्रेस के तौसीफ आलम तीसरे स्थान पर हैं.