साल 2021 को लेकर बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba vanga Predictions 2021) ने हैरान कर देने वाली भविष्यवाणियां की हैं. उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस कहा जाता था. बाबा वेंगा ने कई ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं की भविष्यवाणी की थी जो आगे चलकर बिल्कुल सच साबित हुई हैं. 1911 में जन्मी वेंगा की 12 साल की उम्र में आंखों की रोशनी चली गई थी.
पहले भी सच निकली भविष्यवाणी
बाबा वेंगा की मौत साल 1996 में हुई थी, लेकिन अपनी मौत से पहले उन्होंने सोवियत यूनियन के विघटन, 9/11 अटैक (2001), प्रिंसेस डायना की मौत (1997), चेर्नोबिल की आपदा और जापान सूनामी (2004) जैसी ऐतिहासिक भविष्यवाणियां की थी. ऐसा कहा जाता है कि बाबा वेंगा की लगभग 85 फीसद भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. इनकी भविष्यवाणी में 5079 तक का उल्लेख मिलता है, वो साल जिसमें दुनिया का अंत हो जाएगा.
आसमान से आफत
भविष्यवाणी के मुताबिक, 2021 में रूस के आसपास के हिस्से पर उल्का-पिंड गिरेंगे. न सिर्फ प्राकृतिक आपदा के कारण दुनिया खत्म होने का खतरा रहेगा, बल्कि यूरोप में रासायनिक हमले की भी चेतावनी दी गई है. बाब वेन्गा का ये भी दावा है कि इस दौरान यूरोपीय महाद्वीप का अस्तित्व अपने अंत के करीब पहुंच सकता है.
पुतिन की हत्या की साजिश
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, 2021 में यूरोप बुरे आर्थिक हालात से गुजरेगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की साजिश रची जाएगी. देश की सीमा की के भीतर ही उनकी जान का जोखिम बढ़ेगा.
ट्रंप को बीमारी
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भयंकर बीमारी की चपेट में आएंगे. ये बीमारी ट्रंप को बहरा कर देगी और वो ब्रेन ट्रॉमा के भी शिकार हो सकते हैं.
प्रलयकारी आपदाएं
पूरी दुनिया प्रलयकारी आपदाओं का संकट झेलेगी. लोगों की चेतना में बदलाव आएगा. ये एक मुश्किल समय होगा. लोग आस्था के आधार पर बंटे होंगे. मौजूदा हालात में हम मानवता पर चोट करने वाली ऐसी कई विनाशकारी घटनाओं के गवाह हैं.
ब्रह्माण्ड में जीवन की खोज
इसके अलावा ब्रह्माण्ड में जीवन की खोज की जाएगी और अचानक यह स्पष्ट हो जाएगा कि पृथ्वी पर जीवन कैसे मिला. अगले 200 वर्षों में लोग अपने आध्यात्मिक भाई-बहनों के साथ दूसरी दुनिया से संपर्क करेंगे.