नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है. जिसके कारण भारी तबाही का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड में आई तबाही के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने प्रार्थना की है और त्रासदी से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तराखंड की घटना के बारे में सुनकर परेशान हूं. वहां सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं. इसके साथ ही दिया मिर्जा ने भी लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना की है. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने भी सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना की है.
वहीं संगीतकार प्रसून जोशी ने चमोली और इसके आसपास के जिलों के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि चमोली और अन्य जिले ग्लेशियर के फटने से सुरक्षित रहेंगे और कोई भी जीवन खतरे में नहीं पड़ेगा. लोगों, अधिकारियों और बचाव दलों के लिए प्रार्थना और शक्ति की कामना है. इसके अलावा एक्टर सोनू सूद ने भी उत्तराखंड तबाही पर ट्वीट किया है. सोनू सूद ने कहा है कि उत्तराखंड हम आपके साथ हैं.
कई लोग लापता
वहीं इस तबाही को लेकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमखंड टूटने के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद तपोवन ऊर्जा परियोजना में काम करने वाले कम से कम 150 लोगों के मारे जाने या लापता होने की आशंका है. वहीं रेनी गांव में कम से कम तीन पुलों के ढहने के कारण बल की कुछ सीमा चौकियों से संपर्क पूरी तरह टूट गया है.
उन्होंने बताया कि जो पुल ढहे हैं, उनमें से एक सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का है. अभी बचाव काम में आईटीबीपी के 250 से अधिक जवान लगे हैं. पांडे ने कहा कि सुरंग में करीब 16-17 श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें बचाने के लिए बचाव दल मलबा हटा रहे हैं.