नई प्राइवेसी पर व्हाट्सएप ने ये कहा

यूजर्स पर नहीं डालेंगे दबाव : हाईकोर्ट

WhatsApp tries to reassure users over privacy policy as thousands flee to  rival chat apps | Express.co.uk

नई दिल्ली। हाल में व्हाट्सएप अपनी एक नई पॉलिसी लेकर आया था। जिसपर काफी चर्चा भी हुई थी। हालांकि अब व्हाट्सएप अपनी इस नई पॉलिसी पर कुछ नरम पड़ता दिख रहा है। वहीं बीते शुक्रवार को व्हाट्सएप ने दिल्ली हाइकोर्ट को बताया कि जब तक डेटा प्रोटेक्शन बिल प्रभाव में नही आ जाता, तब तक वह नई पॉलिसी को अपनाने के लिए यूजर्स को फोर्स नहीं करेंगे।

चीफ जस्टिस ने किया स्पष्ट
वहीं व्हाट्सएप ने आगे बताया कि, जो यूजर्स नई प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं अपना रहे हैं वह उनके लिए उपयोग करने के दायरे को सीमित नही करेगा। वहीं वॉट्सऐप ने चीफ जस्टिस डी.एन. पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच के बीच भी यह साफ किया कि जो यूजर्स इस बीच नई प्राइवेसी पॉलिसी को नही चुन रहे है यह उनके लिए कार्यक्षमता को सीमित नहीं करेगा।

वकील हरीश साल्वे ने ये कहा
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि हम अपनी इच्छा से इस नई नीति को होल्ड पर रखने के लिए सहमत हुए … हम लोगों को इसे अपनाने लिए बाध्यनहीं करेंगे।साल्वे ने आगे यह भी कहा कि वॉट्सऐप अभी भी अपने यूजर्स को अपडेट दिखाना जारी रखेगा।

WhatsApp Privacy Policy - All You Need to Know About New Update

आपको बता दें कि हाईकोर्ट फेसबुक और उसकी फर्म वॉट्सऐप की अपील पर सुनवाई कर रही है, जिसमें सिंगल जज बेंच के आदेश के खिलाफ प्रतिस्पर्धा नियामक सीसीआई के वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के आदेश को रोकने से इनकार कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *