मेरठ। मेरठ जिले के सिवालखास में गेहू के खेत में आग लगने के कारण 20 बीघा खेत जलकर राख हो गए। जिसके बाद वहां पर कोहराम मच गया। बता दें कि मौके पर मौजूद परिजनों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुँच फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी पता नही चला है।
20 बीघा खेत जल कर राख
गौरतलब है कि यह घटना जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास का है। जहां आग लगने के कारण 20 बीघा खेत जल कर राख हो गए। के आग लगने बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद परिजनों ने फायर ब्रिगेड को घटना की तहरीर दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि आग से देवेंद्र शर्मा पुत्र जसवंत सिंह की 5 बीघा, ठाकुर सुंदर सिंह पुत्र करण सिंह की 4 बीघा, सुरेंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह की 8 बीघा, इंद्रपाल पुत्र महेंद्र सिंह की 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों ने बताया कि फसल की एक-दो दिन में कटाई होने वाली थी। आग से सबकुछ राख हो गया। किसानों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।