ऐसे बनाएं गेंहू के आटे से फेस पैक
नई दिल्ली। गेंहू के आटे से बनी हुई रोटी तो सभी ने खाई होंगी। गेंहू का आटा हमारी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। खाने की चीजों में गेंहू मुख्य अनाज है। खाने के साथ-साथ गेंहू की एक और खास बात है। क्या आप जानते हैं कि वो खास बात क्या है? आपको बता दें कि गेंहू हमारे भोजन में भूमिका निभाने के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी है। बता दें कि गेंहू का आटा कई तरह की स्किन सम्बंधी समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है। गेहूं के आटे से सनबर्न, टैनिंग, अर्ली एजिंग की समस्याओं को दूर किया जा सकता है
गेंहू के आटे का पैक की सामग्री
2 चम्मच गेहूं का आटा
1/2 चम्मच ऐलोवेरा जेल
1 चम्मच चंदन पाउडर
1 चम्मच नींबू का रस या दही
1 चम्मच मैश किया हुआ केला
गुलाबजल
पैक बनाने की विधि
सबसे पहले सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें। उसके बाद इस पैक को लगभग 20-25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। उसके बाद चेहरे को साफ कर लें। चेहरे को साफ करने के बाद सबसे पहला स्किन पर टोनर लगाएं।
ऑयली स्किन के लिए
अगर आपकी त्वचा ऑयली हैं तो आप गेहूं के आटे के इस फेस पैक में 3 चम्मच गेहूं का आटा 2 चम्मच गुलाबजल, 2 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं। इससे चेहरे की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी। और आपकी त्वचा खूबसूरत नजर आएगी।