
स्नेहा मौर्या । हाथरस ।। दुष्कर्म मामला पर अब राजनीतिक मोड़ ले चुका हैं। कांग्रेस और भाजपा ने अपनी राजनीति से हाथरस वाले दुष्कर्म को भी मजाक बना दिया है।
जब उस मासूम दलित गरीब लड़की को इंसाफ दिलाने की होनी चाहिए तब किसी ने कुछ नहीं किया।
मां की आंख सूज गई रोते रोते लेकिन उसे पुलिस ने लाश तक नहीं दी ऐसी कौन सी वजह थी, कि कौन सा सच छुपाया जा रहा हैं।
हाथरस बलात्कार कांड नें हिला कर रख दिया है परन्तु सरकार तो आज भी कुछ नहीं कर रही। जिस पर राजनीति भी होनी आरम्भ हो गई है, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी आज आंदोलन करने के लिए पहुंचे थे।
जिस पर बहुत हंगामा खड़ा हुआ। अब असल सवाल है। कि हाथरस की बेटी को इंसाफ कब मिलेगा ? क्या राजनीति इतनी बड़ी हो गई है कि अब इंसाफ की आवाज की धुमिल आवाज पड़ गई हैं।
- ब्रज की छोटी काशी बटेश्वर में मेले की तैयारियाँ तेज़ — पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण
- श्री बटेश्वर नाथ मेला में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम — पुलिस प्रशासन सतर्क, मेला कोतवाल ने दी सख्त हिदायतें
- अनुष्का शंकर का 30 साल का संगीत सफर: भारत टूर की घोषणा
- ‘दे दे प्यार दे 2’ में मीज़ान जाफरी ने दोहराया अजय देवगन का आइकॉनिक स्प्लिट सीन
- वैश्य एकता परिषद की बैठक में एकजुटता और समाजसेवा पर जोर