आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पास कैंडिडेट्स के लिए कल से रजिस्ट्रेशन आरंभ करने की पूरी तैयारी कर ली है. कल यानी 26 नवंबर 2020से आयुष काउंसलिंग के लिए नीट पास कैंडिडेट्स आवेदन आरंभ कर सकते हैं. इस काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वारा बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस प्रोग्राम्स में ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा.
वे कैंडिडेट्स जो नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2020 पास कर चुके हैं वे आयुष काउंसलिंग 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करनी होगी. रजिस्ट्रेशन के लिए आयुष एडमिशंस सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – aaccc.gov.in. इस वेबसाइट को विजिट करके आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए पहले कैंडिडेट्स को खुद को रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए उन्हें न्यू रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर जाना होगा. यहां क्लिक करके खुद को रजिस्टर कराएं तब प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट को रेग्यूलर अपडेट्स के लिए समय-समय पर देखते रहें.
महत्वपूर्ण तारीखें –
पहला राउंड –
- रजिस्ट्रेशन, फी पेमेंट, च्वॉइस फिलिंग की तारीख – 26 नवंबर से 01 दिसंबर 2020
- च्वॉइस लॉकिंग की तारीख – 02 दिसंबर 2020
- रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख – 04 दिसंबर 2020
- रिपोर्टिंग की तारीख – 05 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020
राउंड टू –
- रजिस्ट्रेशन, फी पेमेंट, च्वॉइस फिलिंग की तारीख – 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2020
- च्वॉइस लॉकिंग की तारीख – 27 दिसंबर 2020
- रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख – 30 दिसंबर 2020
- रिपोर्टिंग की तारीख – 31 दिसंबर 2020 से 09 जनवरी 2021
मॉप-अप राउंड –
- रजिस्ट्रेशन, फी पेमेंट, च्वॉइस फिलिंग की तारीख – 13 जनवरी 2021
- च्वॉइस लॉकिंग की तारीख – 17 जनवरी 2021
- रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख – 20 जनवरी 2021
- रिपोर्टिंग की तारीख – 21 जनवरी से 30 जनवरी 2021