बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान देहरादून में हैं. वे यहां जाखन में अपने रिश्तेदारों के यहां रुके हुए हैं. यह उनका निजी दौरा है. आमिर अभी कुछ दिन यहीं अपनी छुट्टियां बिताएंगे.
बच्चों संग आमिर खान
रविवार को आमिर खान गली में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे थे. पहले तो बच्चे उन्हें पहचान नहीं पाए लेकिन बाद में पहचाने जाने पर उनके साथ फोटो खिंचवाई.
देहरादून से बच्चों की तस्वीर
जाखन के लोगों के बीच से आमिर की ये तस्वीरें कई फैन पेज पर वायरल हैं. इनमें आमिर सभी के साथ फोटो खिंचवाते देखे जा सकते हैं. सभी बॉलीवुड के सुपरस्टार को अपने साथ देख बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
आमिर खान
उत्तराखंड पहुंचने पर आमिर ने यहां की फिल्म नीति पर सरकार की तारीफ की. साथ ही उत्तराखंड को पर्यटन और फिल्म शूटिंग के लिए अच्छा डेस्टिनेशन बताया.
आमिर की ये तस्वीरें इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि एक्टर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों को शायद ही कभी शेयर करते हैं. ऐसे में एक्टर का ये देहरादून विजिट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
आमिर पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी थे. इस सिलसिले में आमिर टर्की भी गए थे, जहां से उनकी तस्वीरों पर काफी हंगामा मचा था.
किरण राव-आमिर खान
लॉकडाउन के बीच भी आमिर की शूटिंग को लेकर काफी चर्चा हुई थी. हुआ ये था कि आमिर को शूटिंग के दौरान पसली में चोट लगी थी, जिस वक्त आमिर ने अपने काम को जारी रखा था. फिल्म की शूटिंग में कोई बाधा ना आए इसलिए आमिर ने शूट को रुकने नहीं दिया और पेनकिलर खाकर अपना काम पूरा किया.
लाल सिंह चड्ढा
बता दें आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी बज बना हुआ है. यह हॉलीवुड मूवी द फॉरेस्ट गंप की रिमेक है. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.