नई दिल्ली। जाने माने बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन का आज 79 वां जन्मोत्सव है। उन्होंने अपने जीवन में लगातार हिट फिल्मों के साथ फ्लाप फिल्मों का रिजेक्शन भी झेला अब वह देश के जाने माने सितारों में से एक है जिसकी आलोचना भारत में ही नही बल्कि विदेशों मे भी होती है। अभिताभ बच्चन को अपने काम से भी काफी जाना जाता है। उनकी आवाज और उनके काम की देश भर में चर्चा होती है।
फिल्मी करियर की शुरूआत
बता दें अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म सात हिन्दुस्तानी सन् 1969 से की पर यह फिल्म उनके करियर की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक थी उसके बाद उन्होंने रेशमा और शेरा 1972 में फिल्में की जिसमें उनका रोल गंगू का था और यह फिल्म भी फ्लॉप रही। इसके बाद उनके जीवन करियर की शुरूआत जब में लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्हें फिल्म निर्माता और निर्देशक उनको अपनी फिल्मों में लेने से करताराने लगे थे, और अमिताभ भी मुंबई से पैकअप करके अपना जाने का मन बना चुके थे।
लोग बने दीवाने
अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर के डायलॉग के साथ साथ सलीम – जावेद की हिट जोड़ी बन गई और वह दर्शको के मन को खूब भाई पर इसकी मार्केट वैल्यू केवल न के बराबर थी। इस फिल्म के बाद हर कोई उनके स्टाइल को कॉपी करते हुए डायलॉग दौहराता दिख रहा था। देखते ही देखते नए सुपरस्टार का आगाज हो चुका था, वो थे अमिताभ बच्चन। यहां से उनके फिल्मी करियर की शुरूआत हुई।
किस गुरूदेव को याद करेंगे अमिताभ
जीवन में बहुत से लोग है जो अमिताभ को अपना गुरू मानते है पर हम सबके जीवन में कोई न कोई गुरू भी जरूर होता है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने की दिशा देते है। ऐसा ही कोई यानि किरोड़ी मल कॉलेज के फ्रैंक ठाकुर को नही भूलेंगे उन्होंने उनके जीवन में उन्हें बहुत मर्गदर्शन दिया है।