सिडनी में खेले गये पहले दो वनडे मुकाबलों में हारने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में शानदार वापसी की. मनुका ओवल मैदान पर खेले गये तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया और साथ ही सीरीज में खुदको क्लीन स्वीप होने से बचा लिया.
भारतीय टीम की ओर से हादिर्क पांड्या, रवींद्र जडेजा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारियां खेली. इन तीनों प्लेयर्स की बदौलत टीम इंडिया 302 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही. 303 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 289 रनों पर सिमट गई. तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने मैच के बाद बताया कि उन्हें तीसरे मैच में किस वजह से हार मिली.
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा, “हमने वास्तव में अच्छी प्रतिस्पर्धा की. हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी हुई. अगर हमें दोनों में से किसी एक का विकेट मिला होता तो हम 240 के स्कोर का पीछा कर रहे होते. कैमरन ग्रीन ने आते ही गेंद और बल्ले से प्रभाव डाला. एश्टन एगर ने अच्छी गेंदबाजी की, यह हमारे द्वारा किए गए बदलावों के लिहाज से अच्छा दिन था.”
पांड्या और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की. हार्दिक पांड्या ने नाबाद 76 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, जडेजा ने 50 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान जडेजा ने विकेट के चारों तरफ रन बनाए और पांच चौके और तीन छक्के लगाये. फिंच ने 75 और मैक्सवेल ने 59 रन बनाए. लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में जीत नहीं दिला पाये.
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला मनुका ओवल में 4 दिसंबर को होगा. टी-20 सीरीज से पहले अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया जीत की राह पर वापस लौट आई है.