बिग बॉस में एंट्री और कई बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकीं सनी लियोनी आज जाना माना नाम हैं. इन दिनों उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो द कपिल शर्मा शो में नज़र आ रही हैं. इस शो में वो पति डेनियल के साथ पहुंची थीं. और इस दौरान सेट पर हुए थे खूब सवाल जवाब और ढेर सारी मस्ती. और मस्ती-मस्ती में हुआ कुछ ऐसा कि डेनियल ने शर्ट उतारकर अपने टैटू तक दिखा दिए. वही जब सनी से ये पूछा गया कि वो सबसे ज्यादा किन्हें पसंद करती हैं तो वो कुछ जवाब देतीं उससे पहले ऑडियंस कपिल कहकर चिल्लाने लगीं और फिर सनी ने कपिल का नाम ही लिया जिन्हें वो खूब पसंद करती हैं.
डेनियन के शरीर पर ढेर सारे टैटू
सनी के पति डेनियल को टैटू काफी पसंद हैं और इसीलिए उन्होंने अपने शरीर पर खूब टैटू बनवाए हुए हैं. जब कपिल के शो पर उनके टैटू को लेकर बात हुईं तो ऑडियंस डेनियल से शर्ट उतारकर टैटू दिखाने की मांग करने लगे. आखिरकार डैनियल ने अपनी जैकेट उतारी और अपने टैटू फ्लॉन्ट किए. वहीं इसके अलावा दोनों की पहली मुलाकात से लेकर प्रपोज़ करने तक का किस्सा सनी और डेनियल ने फैंस के साथ शेयर किया था.
आपको बता दें कि डेनियल एक अमेरिकन एक्टर, प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं. दोनों ने शादी के बाद 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से पहले बच्चे को अडॉप्ट किया था. वहीं 2018 में सनी सरोगेसी के जरिए 2 बेटों की मां बनीं. अब वो एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. और उनका एक घर यूएसए में भी है. जब भी कभी समय मिलता है तो सनी परिवार के साथ वहां पहुंच जाती हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सनी
सनी लियोनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट करती हैं जिससे वो सुर्खियों में छाईं रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने जेसीबी पर चढ़कर एक तस्वीर क्लिक करवाई थी जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई और इस तस्वीर ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. नए साल के मौके पर वो बिग बॉस 14 में भी पहुंचीं वो भी डॉक्टर बनकर और घरवालों के दिल की बातें भी उन्हें बताईं. और उनका इलाज किया.