किस-किस ने दिया था Bahubali के लिए ऑडिशन

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) अपनी कॉमेडी से हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स की कॉमेडी कर सबको हंसा-हंसाकर लोटपॉट कर दिया है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक अवॉर्ड शो में रोहित शेट्टी और सुनील ग्रोवर होस्टिंग कर रहे थे तभी रोहित ने बताया कि आइकॉनिक फिल्म बाहुबली के लिए कई स्टार्स ने ऑडिशन दिया था जिसका टेप उनके हाथ लग गया है.

उन्होंने फिर एक-एक करके सारे स्टार्स के ऑडिशन दिखाए जिसमें सुनील ग्रोवर ने सब स्टार्स की बेहतरीन मिमिक्री की. पहला नंबर आया अजय देवगन का जिन्होंने सिंघम अंदाज में बाहुबली के लिए ऑडिशन दिया.अजय बोले-ना कुछ महिस्मती से पहले, ना कुछ महिस्मती के बाद, बाहुबली बनेगा सिंघम क्योंकि दाने-दाने में है केसर का स्वाद.इसके बाद ढाई किलो का हाथ लेकर सनी देओल ने एंट्री की और अपने गुस्सैल अंदाज से ऐसा ऑडिशन दिया कि सब खूब हंसे.

इसके बाद सिद्धू पाजी आए और उनके चिरपरिचित अंदाज़ ने सबको जमकर हंसाया. वैसे बाहुबली बनने के लिए केवल बॉलीवुड स्टार्स ने ही नहीं बल्कि, सिंगर्स ने भी ऑडिशन दिया जिसमें उदित नारायण भी पहुंचे. उदित के सर बोलने के अंदाज की सुनील ने खूब खिल्ली उड़ाई. दिलचस्प बात ये रही कि सभी ऑडिशन देखकर करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े स्टार्स को भी खूब एंटरटेनमेंट का तड़का मिला.