सोशल मीडिया पर मालवीय नगर के बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल हुआ और लोग उनकी मदद को आगे आए उसके बाद से ही ऐसी और भी छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों या ठेला लगाने वालों की तंगहाली सामने आ रही है.
हाल ही में जलंधर की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मजबूरी बयां करती नजर आ रही है. इस वीडियो को दिलजीत दोसांझ समेत कई स्टार्स ने शेयर किया है और फैन्स से अपील की है कि वो बुजुर्ग महिला की मदद करें.
वीडियो में महिला बता रही है कि कैसे उसे रोजी-रोटी के लिए मेहनत करनी पड़ रही है. उसके पति का निधन हो गया है और उसे कहीं से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता. गुजर-बसर करने के लिए वो सड़क किनारे छोटी सी जगह पर परांठे और चाय बेचती है. वो जलांधर के फगवाड़ा पर छोटी सी दुकान चलाती है. उसकी कमाई ज्यादा नहीं हो पा रही है और वो मजबूर है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और महिला को देख लोगों का दिल पिघल रहा है. एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी महिला का समर्थन किया है और अपने फैन्स से भी विनती की है कि वे इस दुकान पर परांठे खाने आएं ताकि महिला की कमाई हो सके. दिलजीत ने इस बात का भी वादा किया कि वे भी जब कभी जलंधर आएंगे तो उनके हाथ का बना परांठा जरूर खाएंगे.
सपोर्ट्स में आए और भी पंजाबी स्टार्स
दिलजीत के अलावा पंजाबी एक्टर और सिंगर एमी विर्क ने भी वीडियो शेयर किया और कहा कि मानवता का सम्मान करें और बुजुर्ग महिला की मदद करें. इसके अलावा सिंगर हार्डी संधू ने महिला की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि वे बहुत हिम्मती हैं.
इससे पहले दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल हुआ था जिसे चलाने वाले बुजुर्ग दम्पति रोते हुए नजर आ रहे थे और इस बात का दुख जता रहे थे कि उनके ढाबे पर लोग नहीं आते जिस वजह से उनकी कमाई नहीं हो रही. इसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो गया था और भारी भीड़ बाबा के ढाबे पर लगनी शुरू हो गई थी.