भारत बंद के समर्थन में आई कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने भारत बंद का समर्थन करने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रविवार को कहा- कांग्रेस ने 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद को समर्थन देने का फैसला किया है. हम अपने पार्टी कार्यालयों में प्रदर्शन करेंगे. यह राहुल गांधी की तरफ से किसानों को दिए जाने वाले समर्थन की मजबूती की दिशा में एक कदम होगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे प्रदर्शन सफल हो.
‘आप’ ने कहा- भारत बंद का करें समर्थन
दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से रविवार को कहा कि वे किसानों की तरफ से बुलाए गए 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करें. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा- आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से यह अनुरोध किया है कि वे किसानों की अगुवाई में 8 दिसंबर को हो रहे भारत बंद का समर्थन करें. मैं लोगों से भी अपील करूंगा कि वे भी समर्थन करें.
केसीआर का खुला समर्थन
इधर, तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भी किसानों के भारत बंद का खुला समर्थन दिया. टीआरएस ने घोषणा की है कि 8 दिसंबर को होनेवाले भारत बंद को टीआरएस पार्टी पूरी तरह से समर्थन करेगी. तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि टीआरएस पार्टी के कार्यकर्ता इस भारत बंद में खुलकर हिस्सा लेंगे.
आरजेडी, टीएमसी और लेफ्ट का भी समर्थन
किसानों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद को राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और वामदलों के साथ ही कई केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों का समर्थन मिला है. गौरतलब है कि किसान तीन नए कानून- 1.मूल्य उत्पादन और कृषि सेवा अधिनियम, 2020 2. आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020 और 3.किसानों के उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020 का विरोध कर रहे हैं.