नई दिल्ली। करीब 5 महीने बाद देश में सबसे कम कोरोना के मामले अभिलिखित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 38,353 कोरोना के नए मामले सामने आए और 1,183 संक्रमितों की जान चली गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कनाडा सरकार ने भारत से आने वाली फ्लाइटों पर लगे प्रतिबंध को 21 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी कनाडा की फेडेरल ट्रान्सपोर्ट मिनिस्ट्री ने दी है। कोरोना संक्रमण का पता जल्द लगाने के लिए और उससे बचाव को लेकर दुनिया भर में लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं। आई.एम.आई.टी और हार्वार्ड युनिवर्सिटी के एक्सपर्टस ने साथ मिलकर पोर्टेबल डिवाइस बनाया है जिससे कि एक घंटे में कोरोना के वेरियन्ट का पता लग जाएगा।
असम में कोरोना के बढ़ते मामले
असम में पिछले 24 घंटों में 900 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 5,76,149 हो गई है। वहीं 16 और संक्रमित लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,420 हो गई है।
WHO ने दी नए वायरस के फैलने की जानकारी
अभी कोरोना ही पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था कि एक नए वायरस का खतरा दुनिया पर मंडराने लगा है। विश्व स्वास्थ संगठन यानी WHO ने गिनी में मारबर्ग वायरस के फैलने की खबर दी है। WHO ने कहा है कि पश्चिमी अफ्रीका में इस नए वायरस का सबसे पहला केस सामने आया है। यह एक बहुत ही जानलेवा वायरस है जो कि चमगादड़ों से फैलता है। इसकी मृत्यु दर 88% तक होती है।