इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का सामना शेख जाएद स्टेडियम में होगा.
इस मैच को हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा जिसे जीतकर वह फाइनल में पहुंच सकती है.
बेंगलुरु को लीग चरण के अपने अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, हैदराबाद ने अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई जैसी मजबूत टीम को 10 विकेट से मात दी थी.
बेंगलुरु की बल्लेबाजी सिर्फ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर निर्भर नहीं है बल्कि देवदत्त पडिक्कल भी एक नाम है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
क्रिस मॉरिस भी अंत में तेजी से रन बनाते हैं. इसलिए हैदराबाद को सिर्फ दो बल्लेबाजों को ही नहीं देखना होगा.
बेंगलुरु की गेंदबाजी भी अच्छी है, नवदीप सैनी, इसुरु उदाना और क्रिस मॉरिस से निपटना हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए भी चुनौती होगी. युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी भी टीम के लिए उपयोगी योगदान देती आई है.