देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस इस समय एक ऐसा गेस्ट हाउस बन चुका है जहां पर जो जब चाहे एंट्री कर लेता है, और जब चाहे खुद को बाहर निकाल लेता है.
जो शो हमेशा अपने ट्विस्ट एंड टर्नस के लिए जाना जाता था, इस बार ये सिर्फ इसलिए याद रखा जा रहा है क्योंकि हर कंटेस्टेंट एविक्ट होने के बाद भी शो में दोबारा एंट्री पा लेता है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो सिंगर राहुल वैद्य रहे हैं जिन्होंने खुद ही होम सिकनेस का हवाला देकर ये घर छोड़ दिया था. उस समय सभी ने उन्हें समझाने की कोशिश की थी,लेकिन राहुल ने किसी की नहीं मानी और उन्होंने शो छोड़ दिया.
लेकिन कुछ ही हफ्तों में फिर राहुल वैद्य की एंट्री होती दिख गई. जो इंसान बीच में ही शो छोड़ चला गया था, उसे दोबारा गेम का हिस्सा बनने का मौका दे दिया गया. अब ये गेम के लिहाज से कितना फेयर है, ये जनता तय करेगी.
वैसे राहुल के अलावा अली गोनी और निक्की तंबोली संग भी ऐसा ही होता दिख गया. एक तरफ अली गोनी, जैस्मिन को बचाने के लिए शो से अलग हुए थे तो वहीं निक्की को कम वोट्स ने बाहर कर दिया था.
अब अली के जाने के बाद से ही जैस्मिन का गेम कमजोर होता दिखा, उनकी हिस्सेदारी भी कम हो गई. ये सब देखते हुए मेकर्स ने दोबारा अली गोनी की एंट्री करवा दी.
वहीं जिस निक्की तंबोली को कम वोट्स की वजह से एविक्ट होना पड़ गया था, उन्हें भी एक और मौका दे दिया गया. ऐसे में जनता की राय कमजोर पड़ गई और मेकर्स का फैसला भारी पड़ता दिखा.
चलिए एक बार के लिए ये सब तो पुराने कंटेस्टेंट थे, लेकिन बाद में टीआरपी जुटाने के लिए चैलेंजर्स को बुला लिया गया. अब ये बात किसी से नहीं छिपी है कि चैलेजर्स को बुलाना सिर्फ बहाना था, पुराने कंटेस्टेंट्स की बोरियत को भगाना था.
चैलेंजर के रूप में विकास गुप्ता, अर्शी खान, राहुल महाजन, राखी सावंत और कश्मीरा शाह को बुला लिया गया. अब कहने को इन सभी ने अपने-अपने सीजन में बढ़िया किया था,लेकिन ये सीजन इनका नहीं था.
लेकिन इस सब के बावजूद भी मेकर्स ने ये फैसला लिया और घर में कंटेस्टेंट की संख्या बढ़ाने के लिए चैलेंजर्स को बुला लिया. उसमें भी एक बार विकास गुप्ता बाहर हो गए, लेकिन उन्हें दोबारा एंट्री दिलवा दी गई.
ऐसे में बिग बॉस का ये घर अब एक ऐसा गेस्ट हाउस बन चुका है जहां पर कंटेस्टेंट्स का आने-जाने का सिलसिला लगा हुआ है. एक आता है तो दूसरा बाहर चला जाता है. ये शो इस समय जनता के वोट से कम और टीआरपी के लिहाज से ज्यादा चल रहा है.