नोरा फतेही(Nora Fatehi) बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ एक ग्लैमरस स्टार भी बन चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जो कि बहुत वायरल हुआ था. इस वीडियो में नोरा ने खुद ही दो किरदार निभाए थे.
वीडियो में नोरा अपने घर में डांस करती हैं तभी ये बात उनकी मां को पता चलती है तो वो डांस करती नोरा पर चप्पल फेंककर मारती हैं. ये फन वीडियो नोरा ने खुद शूट किया था और इसमें मां की भूमिका भी उन्होंने खुद ही निभाई थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तक 80 लाख से ज्यादा व्यूज़ पा चुका है. वैसे, इस वीडियो की कहानी नोरा की असल ज़िंदगी से भी काफी मेल खाती है.
बचपन में जब वह छुप-छुपकर अपने कमरे में डांस करती थीं और उनकी मां को ये बात मालूम चल जाती थी तो नोरा को बहुत डांट पड़ती थी. उन्हें परिवार हमेशा डांस करने से रोकता था लेकिन नोरा ने एक नहीं सुनी और डांस के प्रति उनकी दीवानगी ही उन्हें आज इस मुकाम तक ले आई है. वह बॉलीवुड की टॉप डांसर बन चुकी हैं. उनपर फिल्माए गए गाने और वीडियो ज़बरदस्त हिट साबित होते हैं.