दिल्ली में पुलिस ने एक शख्स को उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पत्नी की शिकायत पर उसके खिलाफ ये कार्रवाई की गई थी. लेकिन आरोपी पति जमानत पर जेल से रिहा हो गया है. अब पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक की शिकायत भी लगाई है.
मामला दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके का है.
इसी महीने की 13 तारीख को पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसके पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज की और दबिश देकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी पति को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इसके बाद आरोपी पति ने अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल कर दी. जिस पर सुनवाई करने के बाद अदालत ने उसे बेल दे दी और जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आ गया.
इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया है. अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच में ट्रिपल तलाक की बात सामने आई है.
इसके बाद महिला की शिकायत में पुलिस बाकी सेक्शन ऐड करके आरोपी पति के खिलाफ दोबारा एक्शन लेगी.