शराब के लिए गहने गिरवी रखने पर भड़की पत्नी, पति की पीट-पीटकर हत्या!

कुशीनगर। जनपद के पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल बकुलहा गांव में एक महिला ने शराबी पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया गया कि शराब के लिए पत्नी के गहने बंधक रखने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। गुस्से में आकर महिला ने पति के सिर पर डंडे से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी महिला किरण को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक लालचंद (40) शराब पीने का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी से इसी बात पर झगड़ा करता था। शनिवार को वह शराब के लिए पत्नी के गहने बंधक रखने जा रहा था, तभी कहासुनी के दौरान उसने किरण को धक्का दे दिया। गुस्साई किरण ने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया।

कोतवाली प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है। पड़ोसियों का भी कहना है कि लालचंद के शराब पीने की आदत को लेकर दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। शनिवार को यह विवाद जानलेवा साबित हुआ।