
गोण्डा। नवाबगंज थानाक्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में मंगलवार की सुबह अपने चाचा के साथ मिलकर अपनी पत्नी पूनम की हत्या करने वाले राजू पाण्डेय को नवाबगंज पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के चाचा की अभी भी तलाश कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राजू पाण्डेय ने मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी पूनम की डंडों से पिटाई की। विवाद बढ़ने पर उसने अपने चाचा के साथ मिलकर पूनम का गला साड़ी से घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी शव को नवाबगंज-तरबगंज मार्ग स्थित लौव्वाबीरपुर गांव के मोड़ पर फेंककर फरार हो गए।
राजू को बुधवार को लौव्वा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पुलिस अब नामजद दूसरे आरोपी यानी राजू के चाचा की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।