अमर भारती: हरियाणा में यमुनानगर के तेली माजय गांव में एक युवती को कथित तौर से उसके पति और घर वालों ने जिंदा जला दिया क्याोंकि उनके घर वाले 1 लाख रु दहेज का इंतज़ाम न कर सके।
पीड़ित सोनम की मृत्यू 6 जुलाई को पी.जी.आई अस्पताल में जलने के गम्भीर घावों के कारण हुई। सोनम के पिता ने बताया कि 10 जून को सोनम के ससुराल वालो ने उन्हें घर वापस छोड़ा क्योंकि वह 1 लाख रुपए दहेज का इंतज़ाम न कर सके । मगर सोनम के पिता ने उसी दिन कुछ पैसों का इंतज़ाम कर उन्हें ससुराल वापस भेजा। 5 जुलाई को सोनम ने अपने पिता को बताया कि उनके ससुराल वाले उन्हें मार डालेंगे अगर वह 1 लाख रुपए का इंतज़ाम न कर सके ।
6 जुलाई को सोनम के पिता को सुचित किया गया कि उनकी बेटी को पी.जी.आई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उन्हें सोनम के शरीर पर जलने के घाव नज़र आए। सोनम ने अपने पिता को बताया कि उनके बहनोई ने उन पर पेट्रोल डाला और उनके पति ने उन पर आग लगाई।
आरोपी के घरवालों का कहना है कि छत पर मक्खियां भगाते समय अचानक से सोनम आग की चपेट में आ गई।आरोपियों के खिलाफ जगायरी पुलिस थाने में केस र्दज हुआ है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: सार्थक केन शर्मा