उन्होंने कहा कि बिहार बेहतर होगा तो इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर होगा. एनडीए सरकार से पहले बिहार में ना बिजली थी ना पानी था, लेकिन आज बिहार के किसी भी गांव में चले जाए सरकार की उपलब्धियां नजर आएंगी.
पटना: बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadanvis) ने विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) की समीक्षा के बाद कहा कि बिहार में 58 फ़ीसदी युवा हैं यानी राष्ट्रीय औसत से 8 फीसदी ज्यादा. ऐसे में युवाओं के ऊपर काफी कुछ निर्भर करता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार की रूपरेखा तय की है.
उन्होंने कहा कि बिहार बेहतर होगा तो इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर होगा. एनडीए सरकार से पहले बिहार में ना बिजली थी ना पानी था, लेकिन आज बिहार के किसी भी गांव में चले जाए सरकार की उपलब्धियां नजर आएंगी.
बिजली दूर-दराज के गांव में भी आती है. शहर और कस्बों में हर जगह बिजली उपलब्ध है. यह परिवर्तन है.
बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बेरोजगारी को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो दस लाख लोगों को रोजगार देंगे. कैसा रोजगार देंगे पहले कैबिनेट मे दस लाख तमंचा खरीदने का आर्डर देंगे. किडनैपिंग ही रोजगार होगा.
उन्होंने कहा कि पहले ही कैबिनेट में तेजस्वी दस लाख तमंचे खरीदेंगे. किडनैपिंग का रोजगार शुरू होगा. बिहार को ऐसा रोजगार नहीं चाहिए. बिहार अब लालू यादव (Lalu Yadav) वाला बिहार नहीं, मोदी जी वाला, नीतीश कुमार वाला सुशील मोदी वाला बिहार है. यहां के तरुणाई के सपनों को पूरा करने वाला बिहार होगा और ऐसे बिहार का हम निर्माण करेंगे.