नई दिल्ली। पंजाब में जारी अनबन के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने संकेत दिया हैं कि वह आम आदमी पार्टी को जॉइन कर सकते हैं। दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है। जिससे सियासी पारा गरमाया हुआ है।
सिद्धू ने की तारीफ
नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा ट्वीट किया गया “आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ ने हमेशा उनके विजन को पहचाना।” जिसके चलते सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई कि विपक्षी नेता भी उनके काम की तारीफ कर रहे हैं।
आज गोवा के दौरे पर केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, कि ‘मुझे बहुत खुशी होती है कि आम आदमी पार्टी इतना अच्छा काम कर रही है कि विपक्षी पार्टियां और विपक्षी नेता भी हमारी तारीफ करते हैं। हमें इससे प्रोत्साहन मिलता है।’ बता दें कि अरविंद केजरीवाल आज गोवा के दौरे पर हैं।
मुफ़्त बिजली दी जाएगी
केजरीवाल ने गोवा की जनता से वादा किया है कि अगर अगले चुनावों में उनकी सरकार आती है तो परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ़्त दी जाएगी। बिजली के पुराने सारे बिल माफ किए जाएंगे। हम 24 घंटे बिजली दी जाएगी। किसानों को खेती के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी।