
कासगंज।जनपद कासगंज के अमांपुर कोतवाली क्षेत्र में उपचार के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर 12 दिन पूर्व विषाक्त पदार्थ खिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतका का नाम काजल (22) पत्नी सुरेंद्र कुमार है, जोकि मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के गांव दानपुर की रहने वाली थी। मृतका के भाई मोहित ने बताया कि काजल की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व सुरेंद्र से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे। 12 दिन पूर्व उसे विषाक्त पदार्थ देकर मारने की कोशिश की गई।
जब काजल की हालत बिगड़ी तो मायके वालों को फोन किया गया। इसके बाद परिवार वाले उसे अपने साथ मायके ले आए और उसका इलाज कराया, लेकिन देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं—ढाई साल का बेटा कार्तिक और ढाई माह की बेटी नंदनी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमांपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।