
पिहानी। गर्मी से राहत देने वाला सरकारी वाटर कूलर शुक्रवार को एक महिला के लिए मौत का कारण बन गया। कोतवाली क्षेत्र के रूंध पुरवा मजरा इटारा निवासी 42 वर्षीय श्रीदेवी पत्नी अशोक दोपहर घर से पानी लेने गांव में लगे वाटर कूलर के पास गई थीं। तभी अचानक कूलर में करंट उतर आया और श्रीदेवी उसकी चपेट में आ गईं।
करंट लगते ही महिला मौके पर ही गिर पड़ी। परिजन और ग्रामीण तत्काल उन्हें पिहानी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गर्मी के मौसम में लगाए गए इन सार्वजनिक वाटर कूलरों की समय-समय पर विद्युत जांच और रखरखाव नहीं होता, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।