
हाथरस।जनपद हाथरस में एक युवक की बीच सड़क पर दो महिलाओं द्वारा जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के माया टॉकीज के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, युवक ने एक युवती को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया था। इसी को लेकर युवती के परिवार की दो महिलाओं ने युवक के चाचा को रास्ते में पकड़ लिया और बीच सड़क पर लात-घूंसों और चप्पलों से पिटाई की।
घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो अब तेजी से फैल रहा है और घटना ने स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक का भतीजा युवती को अपने साथ ले गया था, जिससे महिलाओं ने गुस्से में युवक को रास्ते में रोककर पिटाई की।