आजकल क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के ऑफर वाले कई फोन लोगों को आते हैं. इनमें से कई फोन किसी फ्रॉड के इरादे से किए जाते हैं. ऐसे ही फ्रॉड कॉल आजकल वर्ल्ड बैंक के नाम पर लोगों को आ रहे हैं.
लोगों को फोन पर वर्ल्ड बैंक के नाम पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड देने की पेशकश की जा रही है. लेकिन ध्यान रहे कि वर्ल्ड बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं देता है.
वर्ल्ड बैंक को भी इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला है. वर्ल्ड बैंक ने लोगों को सचेत करते हुए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि उसकी ओर से किसी भी तरह के क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी नहीं किए जाते हैं. वर्ल्ड बैंक ने कहा कि जारी किए जाने वाले कार्ड्स पर वर्ल्ड बैंक का LOGO और नाम का भी इस्तेमाल किया गया है, जो कि फ्रॉड है.
World Bank ने लोगों को चेतावानी देते हुए कहा कि सभी ग्राहक इस तरह के धोखेबाजों से सावधान रहें. वर्ल्ड बैंक ने ये भी कहा है कि उसकी नीतियों और प्रोग्राम की जानकारी के लिए वर्ल्ड बैंक की वेबसाइट www.Worldbank.Org पर जाकर जानकारी ले सकत हैं.