CM योगी के खिलाफ भेजा गलत मैसेज, अरोपी के साथ पुलिस ने क्‍या किया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करने वाले बच्चे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बच्चे को लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हिरासत में लिया गया है.

यूपी पुलिस ने जारी बयान में बताया कि 22 नवंबर को डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर यूपी के मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करते हुए बच्चे ने मैसेज भेजा था. इस मामले में सूचना के आधार पर थाना सुशांत गोल्फ सिटी ने तमाम धाराओं के तहत तहत मुकदमा दर्ज किया है.

आपका दोस्‍त भी कर सकता है ब्लैकमेल, हो जाओ सावधान

पुलिस आयुक्त ने इसके लिए टीमें गठित की थीं. सर्विलांस, साइबर टीम और आगरा पुलिस की मदद से मोबाइल के लोकेशन के बारे में पता लगाया गया.

लोकेशन लोकेट होने के बाद बच्चे को निमय के अनुसार पुलिस हिरासत में लिया गया था. बच्चे को हिरासत में लिए जाने के बाद उसके पास से मोबाइल और सिम बरामद कर लिया गया है.

जमीन घोटाला: किन-किन नेताओं के हैं नाम

हालांकि मोबाइल से मैसेज डिलीट कर दिया गया है. लेकिन पुलिस ने डेटा रिकवरी के लिए मोबाइल और सिम को साइबर फॉरेंसिक टीम के पास भेजा है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बच्चे ने कबूल किया है कि उसने ही मैसेज भेजा था. पुलिस ने बताया कि विधिक कार्रवाई पूरी कर बच्चे को बाल न्यायालय में पेश किया जाना है.