शाओमी के नए फोन एमआई 11 के लिए लोगों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. कंपनी के इस बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 8 फरवरी को होगी. शाओमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की है. साथ ही कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एमआई यूआई 12.5 का भी ग्लोबल लॉन्च करने जा रही है.
चीन में पिछले महीने लॉन्च हो चुका है फोन
शाओमी ने पिछले महीने के अंत में चीन में एमआई 11 लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे अपने पिछले मॉडल एमआई 10 के अपग्रेड के तौर पर मार्केट में उतारा है. साथ ही ये पहला मॉडल है, जिसे शाओमी ने अपने फ्लैगशिप क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ उतारा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है की एमआई 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.
क्या खास है शाओमी के नए फोन में
शाओमी के इस स्मार्टफोन एमआई 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो, इसमें डुअल-सिम (नैनो) का सपोर्ट है. ये फोन एमआई 11 एंड्रॉयड 10 बेस्ड एमआई-यूआई 12.5 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 108मेगापिक्सल का है. कैमरे की खासियत इसमें मौजूद ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है और ये 8K वीडियोज शूट कर सकता है. इसके अलावा इस फोन में 13मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 20मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4,600एमएएच की है.
क्या हो सकती है कीमत
शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की जिस कीमत पर ये फोन चीन में लॉन्च किया गया था ग्लोबल मार्केट में भी इसकी कीमत वही होगी. चीन में इस फोन के 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 45,300रुपए, 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 48,700 रुपए और 12जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 53,200 रुपए रखी गई है.