एक्सएलआरआई, जमशेदपुर ने जैट परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस बार एक्सएटी परीक्षा 2021 दी हो, वे जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेवियर इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – xatonline.in.
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह परीक्षा एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होती है. मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्र हर साल यह एग्जाम देते हैं. इस साल की एक्सएटी परीक्षा, 03 जनवरी 2021 के दिन आयोजित हुई थी. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट एक्सएलआरआई के एग्जाम पोर्टल पर जाकर परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां से स्कोरकार्ड भी डाउनलोड किया जा सकता है. इस स्कोरकार्ड को 31 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी xatonline.in पर.
- यहां आपको XAT Scorecard नाम का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.
- इस नये पेज पर अपना जैट रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ जो मांगा जा रहा हो, वह डालें.
- सभी डिटेल्स सही-सही भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका जैट 2021 परीक्षा का स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर जरूर अपने पास रख लें जो भविष्य मे काम आ सकता है.
- इस स्कोरकार्ड में स्केल्ड स्कोर्स, हर सेक्शन के लिए पर्सेनटाइल स्कोर और कैंडिडेट का ओवरऑल पर्सेनटाइल दिया होगा.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एक्सएलआरआई जमशेदपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको सभी डिटेल्स मिल जाएंगे.