यातायात पुलिस के लिए सख्त संदेश – जनता के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

तस्वीर – सोशल मीडिया -के० सत्यनारायण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश यातायात एवं सड़क सुरक्षा के निदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक के० सत्यनारायण ने प्रदेशभर के यातायात पुलिसकर्मियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि जनता के साथ दुर्व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के मामलों में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, गृह विभाग की प्राकलन समिति की बैठक में संज्ञान में आया कि कई स्थानों पर 4–5 यातायात पुलिसकर्मी एक ही जगह पर इकठ्ठा रहते हैं और बाहर से आने वाले वाहनों पर एक साथ टूट पड़ते हैं। यहां तक कि उन वाहनों में बैठे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और चिकित्सकों का भी ख्याल नहीं रखा जाता। चौराहों पर लगे कैमरों की अनदेखी करते हुए चालान भी किए जाते हैं, जिससे आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए हैं कि सभी जनपदों और कमिश्नरेट में यातायात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट रूप से ब्रीफ किया जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाए, लेकिन आम जनता और बाहर से आने वाले चालकों के साथ विनम्र व्यवहार अनिवार्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में किसी तरह की शिकायत सामने आती है तो संबंधित यातायात पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।