यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार करें दूसरा व्यवसाय: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश में जल्द ही कोटेदारी व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी। अब सब्सिडी की राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

सीएम ने कहा कि शासन की योजनाएं ईमानदारी से लोगों तक पहुँच जाएँ तो कोई भूख, बीमारी और कुपोषण से नहीं मरेगा।
उन्होंने बताया कि सत्ता संभालने के बाद 30 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए।
अब तक 13 हजार कोटेदारों के यहाँ ई-पॉइंट ऑफ सेल मशीनें लगने से 350 करोड़ की बचत हुई है।
सभी 80 हजार कोटेदारों पर यह व्यवस्था लागू होने से हर साल करीब 2000 करोड़ रुपये की बचत होगी।

सीएम ने साफ कहा— कोटेदारों को अब कोई दूसरा व्यवसाय करना होगा।