नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का विवाद अभी थमा नहीं है। तमाम विपक्षी नेता लखीमपुर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी को वहां जाने नहीं दिया जा रहा था। उधर प्रियंका गांधी सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में बंद हैं तो वहीं इधर उनके भाई राहुल गांधी आज ने लखीमपुर जाने का ऐलान किया है। राहुल गांधी लखनऊ के लिए उड़ान भर चुके हैं. दूसरी तरफ लखनऊ में पुलिस ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बाहर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुट रहे हैं, जिनको अंदर जाने से रोका जा रहा है। भारी बैरिकेडिंग की गई है। वहां एयरपोर्ट से शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर अभी से जाम लग गया है।
राजनीतिक पार्टियों को मिली लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत
लखीमपुर में जारी इस सियासी के बीच बड़ी खबर ये है कि योगी सरकार ने सभी राजनीतिक पार्टियों को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है। राहुल गांधी अब प्रियंका गांधी से मुलाकात कर सकते हैं । साथ ही उन्हें 5 लोगों समेत लखीमपुर जाने की इजाजत भी मिल गई है। राहुल फलाइट से लखीमपुर पहुंच रहें हैं और वहां से लखीमपुर खीरी जाएंगे।
लखीमपुर जाने के लिए सचिन पायलट रवाना
सचिन पायलट भी प्रियंका गांधी से मिलने लखीमपुर के लिए रवाना हुए हैं। यूपी गेट से होते हुए सचिन पायलट की गाड़ियों का काफिला लखीमपुर की तरफ बड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट को छियारसी टोल प्लाजा पर रोकने की तैयारी है। यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी को सड़क मार्ग से जाना था लेकिन राहुल अब फ्लाइट से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम भी फ्लाइट में मौजूद हैं। हालांकि सचिन पायलट सड़क मार्ग से ही लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले हैं।