युवाओं को लैपटॉप, फोन देने का किया ऐलान, तीन हजार करोड़ का पास किया बजट
यूपी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं के लिए सौगात लेकर आ रहे है। उन्होंने गुरुवार को विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने 1 करोड़ युवाओं को फोन और लैपटॉप देने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने तीन हजार करोड़ का बजट पास कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को भत्ता देने का भी ऐलान किया है।
साढ़े चार लाख युवाओं को दी है सरकारी नौकरी: योगी सरकार
योगी सरकार ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अपने शासनकाल में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रति व्यक्ति आय दुगुनी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2015-16 में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 6 नंबर पर थी, जो अब दूसरे नंबर पर आ गयी है।
निराश्रित महिलाओं के उत्थान योजनाओं को जल्द ला रही है सरकार
प्रदेश सरकार ने प्रत्येक छात्र-छात्रा को कम-से-कम तीन परीक्षाओं के लिए भत्ता देने की घोषणा की है। इसी के साथ सरकार निराश्रित महिलाओं के उत्थान योजनाओं को भी जल्द लेकर आ रही है। वकीलों को भी सामाजिक सुरक्षा देने के लिए योगी सरकार अब पांच लाख रुपए देगी। इससे पहले ये राशि डेढ़ लाख रुपए थी। जिसे योगी सरकार ने बढ़ाकर अब पांच लाख कर दिया है।