लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि वह 4 सालों में आम जनता की भावनाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए वह लगातार शोशेबाजी कर लोगों को लगातार गुमराह कर झूठ पर झूठ बोल रही है।
वह अपने संकल्प पत्र में किये गये किसी भी वादे को पूरा नहीं कर सकी है।
जितने भी वादे संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने किये थे वह हवा में तैर रहे हैं।
जो बड़े-बड़े वादे अपने संकल्प पत्र में किये गये उसमें रोजगार के साथ गन्ना किसानों के भुगतान का महत्वपूर्ण मुद्दा था और यह कहा था कि 14 दिन में भुगतान करेंगे और न कर पाने पर उसका ब्याज सहित भुगतान करेंगे किन्तु गन्ना किसानों के साथ भी सरकार ने छल किया और गन्ना किसान आज भी पिछले भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं।