सीएम ने एक घण्टे में पीड़ित को कब्जा दिलाने का दिया आदेश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रह जनपद में जमीन कब्जा करने की शिकायत पर सीएम ने एक घंटे में जनता को उनमे विश्वास बनाए रखने की उम्मीद को दोबारा ज़िंदा कर दिया। पूरे प्रदेश में माफियाओ पर शिकंजा कस रहे योगी ने यह संदेश एक बार फिर सभी को दे दिया कि वह माफियाओ को यूपीए मनाही पनपने देंगे। दरअसल पूरा मामला है कि जनता दर्शन कार्यक्रम में जमीन कब्जा कर लेने की शिकायत लेकर पहुंचे खोवा मंडी निवासी राजेंद्र यादव का जिसको सीएम योगी ने त्वरित न्याय दिलाया।
सीएम के आदेश पर एक घण्टे में अतिक्रमण/अवैध कब्जा हटवाकर पीड़ित को काबिज कराया गया। इस दौरान अवैध कब्जे की शिकायत पर सीएम एक अधिकारी पर बिफर पड़े और कहा कि माफिया कैसे पनप रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तेवर देख वहां मौजूद लोगों को उनके पुराने संसदीय कार्यकाल के दौरान की छवि याद आ गई।
मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में खोवा मंडी के राजेंद्र यादव पुत्र भीम यादव ने सीएम को बताया कि उन्होंने 1983 में रजिस्टर्ड बैनामा लिया था। बैनामा के बाद जमीन पर 40 वर्षो से काबिज थे। इस बीच एक माफिया ने उनकी जमीन की चौहद्दी दिखाकर जमीन लिखवा ली। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह कर उनका मकान को ध्वस्त कर कब्जा भी ले लिया।
यह सुनते ही मुख्यमंत्री योगी तमतमा उठे। मौके पर मौजूद एक प्रशासनिक अधिकारी को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा, ” 10 साल पहले मैंने खुद खड़े होकर मकान खाली करा राजेंद्र यादव को कब्जा दिलाया था। बिना तथ्यों की जांच परख किए माफिया को कब्जा कैसे दिला दिया गया। मकान भी ध्वस्त कर दिया। कौन है जो माफियाओं को संरक्षण दे रहा है?’’ सीएम योगी ने निर्देश दिया कि तत्काल पीड़ित राजेंद्र यादव के परिवार को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया जाए।
एक घंटे में अवैध कब्जा हटा दिया
सीएम के निर्देश के तत्काल बाद सक्रिय हुए एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस, प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी लगा कर किया जा रहा निर्माण तोड़ डाला। मौके पर रखी ईटें, सीमेंट, बालू और गिट्टी सब नगर निगम की गाड़ियों में लोड करा उठवा दिया। आरोपी और उसके लोग मौके से फरार हो गए। सीएम के इस कड़े निर्देश के बाद हुई कार्रवाई से राजेंद्र यादव एवं उनका परिवार सीएम का आभारी है।